
फिरोजपुर। पंजाब के फिरोजपुर जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। गोलू का मोड़ स्थित एक ढाबे पर खाना खाने गए ड्राइवर और कंडक्टर की बस चोर उड़ा ले गए. फरीदकोट डिपो की पीआरटीसी बस जालंधर से आ रही थी।
यात्रियों को उतारने के बाद, ड्राइवर भजन सिंह और कंडक्टर गुरु नानक शुद्ध वैष्णों ढाबे पर खाना खाने चले गए और बस बाहर खड़ी कर दी। इस बीच, मौके का फायदा उठाकर चोर बस लेकर फरार हो गए.

सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस और बस के चालक दल ने चोरों का पीछा किया। चोर बस को लाखो के बहराम नामक जगह पर ले गए और डीजल निकाल रहे थे, तभी पुलिस ने एक आरोपी कश्मीर सिंह उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया. उसका दूसरा साथी गौरा फरार हो गया.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है। यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है.
PLs read:Punjab: MSP गारंटी की मांग पर किसानों का ‘रेल रोको’ आंदोलन, कई ट्रेनें प्रभावित