Punjab: MSP गारंटी की मांग पर किसानों का ‘रेल रोको’ आंदोलन, कई ट्रेनें प्रभावित – The Hill News

Punjab: MSP गारंटी की मांग पर किसानों का ‘रेल रोको’ आंदोलन, कई ट्रेनें प्रभावित

जालंधर। न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानून बनाने समेत अन्य मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) से जुड़े किसानों ने बुधवार को पंजाब में ‘रेल रोको’ आंदोलन किया। दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चले इस प्रदर्शन के दौरान किसानों ने प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन सेवाओं को बाधित किया.

फरीदकोट, बठिंडा, फिरोजपुर, बरनाला, मल्लांवाला, सरहिंद, पठानकोट, शंभू और मुक्तसर सहित कई जगहों पर किसान रेलवे पटरियों पर बैठ गए, जिससे कई यात्री और मालगाड़ियों को रोकना पड़ा. पठानकोट में मालवा एक्सप्रेस, स्वराज एक्सप्रेस और एक लोकल ट्रेन को रोका गया. सरहिंद में हापा एक्सप्रेस को रोका गया.

शंभू में बड़ी संख्या में महिला किसानों ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती, वे आंदोलन जारी रखेंगे. उन्होंने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन का भी जिक्र किया, जो 23वें दिन में पहुंच गया है.

किसानों का कहना है कि सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है और उन्हें मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा है। वे MSP पर कानून बनाने की मांग कर रहे हैं ताकि उन्हें अपनी फसलों का उचित मूल्य मिल सके. ‘रेल रोको’ आंदोलन के कारण कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

 

Pls read:Punjab: जॉर्जिया रेस्टोरेंट में कार्बन मोनोऑक्साइड रिसाव से 11 भारतीयों समेत 12 की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *