देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस नेता राजीव जैन के घर छापेमारी की। पटेलनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चमन विहार स्थित उनके आवास पर तड़के लगभग 5 बजे ED की टीम ने धावा बोला। यह कार्रवाई किस मामले में की गई है, इसकी आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
सूत्रों के मुताबिक, लगभग 18 गाड़ियों का काफिला लेकर ED की टीम जैन के घर पहुंची। टीम के साथ सुरक्षा के लिहाज से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवान भी मौजूद थे। छापेमारी के दौरान घर के अंदर क्या-क्या बरामद हुआ, इसकी जानकारी फिलहाल गुप्त रखी जा रही है।
राजीव जैन प्रॉपर्टी के कारोबार से जुड़े हैं और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी माने जाते हैं। इस छापेमारी के राजनीतिक निहितार्थ भी तलाशे जा रहे हैं। विपक्ष द्वारा इसे राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई बताया जा सकता है।
ED की इस कार्रवाई से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। सभी की निगाहें अब ED की ओर से जारी होने वाले आधिकारिक बयान पर टिकी हैं, जिसमें छापेमारी के कारणों और बरामदगी का खुलासा किया जाएगा।
Pls read:Uttarakhand: मुख्यमंत्री ने कांडा महोत्सव का किया शुभारंभ