Jalandhar: कोट-पैंट पहनकर शादी में पहुंचे दो चोर, खाना खाया, फिर दूल्हे की दादी की चेन और शगुन का बैग उड़ाया – The Hill News

Jalandhar: कोट-पैंट पहनकर शादी में पहुंचे दो चोर, खाना खाया, फिर दूल्हे की दादी की चेन और शगुन का बैग उड़ाया

जालंधर: जालंधर में एक शादी समारोह के दौरान कोट-पैंट पहने दो चोरों ने शगुन से भरा बैग और दूल्हे की दादी की सोने की चेन चुरा ली। यह घटना सोमवार रात मजिस्ट्रेट ग्रैंड पैलेस में हुई। चोर मौके से फरार हो गए, लेकिन उनकी हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं.

रंग में भंग:

जगदीश चंद्र, जिनके बेटे मोहित की शादी होनी थी, ने बताया कि सोमवार रात शगुन का समारोह था. पूरा परिवार रस्मों में व्यस्त था. उनके छोटे भाई स्टेज पर बैठे थे और उनके पास शगुन और नकदी से भरा बैग था. एक वेटर बधाई लेने आया तो उन्होंने बैग से एक नोट निकालकर उसे दिया और बैग अपने पैरों के पास रख लिया. इसी दौरान चोरों ने बैग पर हाथ साफ़ कर दिया. थोड़ी देर बाद जगदीश चंद्र की मां ने अपनी सोने की चेन चोरी होने की बात कही. इससे समारोह में हड़कंप मच गया.

सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की करतूत:

सीसीटीवी फुटेज में दोनों चोर कोट-पैंट पहने दिखाई दे रहे हैं. एक चोर नाबालिग लग रहा है. वे पहले टेबल पर बैठकर खाना खाते हैं और फिर स्टेज की तरफ जाते हैं. एक चोर बैग उठा लेता है और दूसरा चेन तोड़कर ले जाता है.

पुलिस कर रही है तलाश:

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है.

 

Pls read:Punjab: हरमंदिर साहिब गोलीकांड की फुटेज मिलने पर तेज़ होगी जांच- CM मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *