
देहरादून: शहर के पॉश इलाके अलकनंदा एन्क्लेव में 9 दिसंबर की रात ओएनजीसी से सेवानिवृत्त इंजीनियर अशोक कुमार गर्ग (76) की निर्मम हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने चार दिन की गहन जांच और 750 से ज़्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने किराये का कमरा देखने के बहाने घर में घुसकर लूटपाट की कोशिश की और विरोध करने पर गर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
किरायेदार बनकर रची साज़िश:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया कि आरोपी नवीन कुमार चौधरी और अनंत जैन किराये का कमरा ढूंढने के बहाने गर्ग के घर गए थे. जब उन्हें पता चला कि गर्ग अकेले रहते हैं और उनके बैंक खाते में अच्छी रकम है, तो उन्होंने लूटपाट की योजना बनाई। घटना वाले दिन दोनों आरोपी दोपहर में कमरा देखने आए और शाम को दोबारा लौट आए। उन्होंने गर्ग से एटीएम कार्ड और पासवर्ड मांगा. जब गर्ग ने पासवर्ड बताने से इनकार कर दिया, तो आरोपियों ने धारदार कटर से उन पर हमला कर हत्या कर दी.
750 सीसीटीवी फुटेज खंगाले, 500 ई-रिक्शा की जाँच:
पुलिस ने घटना की जांच के लिए आसपास के इलाकों के 750 से ज़्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. फुटेज में दो संदिग्ध युवक घटनास्थल से भागते हुए दिखाई दिए. वे पैदल चलते हुए जीएमएस रोड पहुंचे और एक लाल रंग के ई-रिक्शा में बैठ गए. पुलिस ने करीब 500 लाल रंग के ई-रिक्शा की जांच की और चालक का पता लगाया. चालक ने बताया कि उसने दोनों युवकों को मिलन विहार के पास उतारा था.
स्कूटी से मिला सुराग:

सीसीटीवी फुटेज में दोनों युवक मिलन विहार से एक स्कूटी पर जाते दिखे. स्कूटी का नंबर यूके07… था. पुलिस ने परिवहन विभाग के रिकॉर्ड से मिलान कर 125 स्कूटी की जांच की और आखिरकार नवीन कुमार की स्कूटी का पता लगा लिया. स्कूटी माउंट फोर्ट अकादमी के पास खड़ी मिली, और इसी के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार आरोपी:
-
नवीन कुमार चौधरी: ग्राम खेड़ी, थाना दौराला, जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश
-
अनंत जैन: जैन मोहल्ला, बड़ौत, जिला बागपत, उत्तर प्रदेश
दोनों आरोपी देहरादून के वसंत विहार में किराये के मकान में रहते थे.
पैसों की तंगी ने बनाया हत्यारा:
पूछताछ में नवीन ने बताया कि वह पेस्ट कंट्रोल का काम करता था, लेकिन काम न मिलने के कारण वह पैसों की तंगी से जूझ रहा था. उसकी पत्नी गर्भवती है, और वह भूतल पर किराये का कमरा ढूंढ रहा था. पैसों की तंगी के कारण उसकी पत्नी उसे ताने मारती थी. इसी दौरान अनंत ने उसे अलकनंदा एन्क्लेव में किराये के कमरे के बारे में बताया था.
बरामद सामान:
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया एटीएम कार्ड, 1500 रुपये नकद, आधार कार्ड और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की है.
पुलिस की तत्परता:
इस मामले में देहरादून पुलिस की तत्परता और जांच की सराहना की जा रही है. पुलिस ने कुछ ही दिनों में इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करके आरोपियों को कानून के कटघरे में खड़ा कर दिया है.
PLs read:Uttarakhand: देहरादून का हरिद्वार बाईपास बना जाम का नया अड्डा, एलिवेटेड रोड ही समाधान