Chandigarh: सास ने दामाद के घर डाला डाका, लाखों का सामान और BMW गाड़ी लेकर फरार – The Hill News

Chandigarh: सास ने दामाद के घर डाला डाका, लाखों का सामान और BMW गाड़ी लेकर फरार

खबरें सुने

चंडीगढ़: चंडीगढ़ के सेक्टर-63 में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सास ने अपनी बेटी के साथ मिलकर दामाद के फ्लैट में डाका डाल दिया। सास-बेटी ने मिलकर फ्लैट से करीब 1800 अमेरिकी डॉलर, डेढ़ लाख रुपये नकद, दो मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और एक BMW गाड़ी चुरा ली। पीड़ित दामाद चेतन कुमार पराशर की शिकायत पर पुलिस ने सास अंजना पांडे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

लव मैरिज के बाद शुरू हुआ विवाद:

चेतन ने इटावा निवासी शिवांघी पांडे से लव मैरिज की थी। शादी के कुछ समय बाद ही शिवांघी की मां अंजना पांडे उनके साथ रहने लगीं। इस दौरान चेतन और शिवांघी के बीच झगड़ा होने लगा और अंजना ने अपनी बेटी को चेतन के खिलाफ भड़काना शुरू कर दिया।

पुलिस और एसडीएम के सामने मामला:

एक दिन चेतन घर नहीं आया तो उसकी पत्नी और सास ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस चेतन और उसके भाई-भाभी को थाने ले गई और उन्हें एसडीएम के सामने पेश किया। एसडीएम ने इसे पारिवारिक मामला बताते हुए कोर्ट में निपटाने की सलाह दी।

सामान के बंटवारे के दौरान डाका:

एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने अगले दिन सामान का बंटवारा कराने के लिए कहा। लेकिन उससे पहले ही रात में शिवांघी और उसकी मां फ्लैट से कीमती सामान और BMW गाड़ी लेकर फरार हो गईं।

पुलिस ने दर्ज किया मामला:

चेतन की शिकायत पर पुलिस ने उसकी सास अंजना पांडे के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

 

Pls read:Punjab: किसान नेता डल्लेवाल का अनशन 17वें दिन भी जारी, हालत गंभीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *