गाजियाबाद: संभल में हुए धार्मिक स्थल सर्वे विवाद में चार लोगों की मौत के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संभल आने की सूचना मिलने पर यूपी गेट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इस घटना की न्यायिक जांच की मांग उठ रही है।
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) ने मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. संतोष उपाध्याय को सौंपा। ज्ञापन में इस पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच, मृतकों और घायलों को मुआवजा दिलाने और प्रशासनिक जवाबदेही तय करने जैसी पाँच मांगें की गई हैं।
एसडीपीआई के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह ने बताया कि ज्ञापन में घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान अकरम, उमर मोहम्मद, फिरोज खान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Pls read:Uttarpradesh: संभल बवाल पर आपत्तिजनक पोस्ट: ‘जावेद पंप’ गिरफ्तार