प्रयागराज: संभल में हुए बवाल को लेकर अटाला बवाल के कथित मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप को फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कसान सिद्दीकी को भी इसी आरोप में गिरफ्तार किया था, परंतु उसे कोर्ट से जमानत मिल गई।
जावेद पंप ने अपने फेसबुक पोस्ट में संभल में पुलिस की कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा था, “पुलिस बेगुनाह मुसलमानों को गिरफ्तार कर दंगाई करार दे रही है। योगी राज सुन ले- न हमें बुलडोजर डराएगा, न गिरफ्तारियां, न पुलिस की गोली। हम खामोश नहीं रहेंगे।”
संभल में बवाल का विवरण:
रविवार को संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान पुलिस और भीड़ के बीच झड़प हुई थी, जिसमें पथराव और गोलीबारी हुई। चार युवकों की मौत हो गई, जिसके लिए पुलिस पर आरोप लगाए गए थे। हालांकि, पुलिस ने दावा किया कि मौतें तमंचे से चली गोलियों के कारण हुईं।
बवाल के बाद का माहौल:
बवाल के बाद प्रशासन ने सख्त सुरक्षा व्यवस्था की और सोमवार को शांति रही, परंतु बाज़ारों में दुकानें बंद रहीं। एसडीएम वंदना मिश्रा ने व्यापारियों से दुकानें खोलने का आग्रह किया और सुरक्षा का आश्वासन दिया।
Pls read:Uttarpradesh: यूपी में 2476 करोड़ का निवेश: तीन बड़ी कंपनियों ने किया समझौता