Russia: रूस का यूक्रेन पर भीषण हमला, 11 की मौत, अमेरिका ने दी रूस में हमले की अनुमति – The Hill News

Russia: रूस का यूक्रेन पर भीषण हमला, 11 की मौत, अमेरिका ने दी रूस में हमले की अनुमति

खबरें सुने

कीव: रूस ने यूक्रेन पर एक बड़ा हमला किया है। क्लस्टर हथियारों से लैस रूसी बैलिस्टिक मिसाइल ने उत्तरी यूक्रेन के सुमी शहर को निशाना बनाया, जिसमें दो बच्चों समेत 11 लोगों की जान चली गई और लगभग 84 लोग घायल हुए हैं। क्षेत्रीय अभियोजक कार्यालय के अनुसार, घायलों में छह बच्चे भी शामिल हैं जिनकी हालत गंभीर है। मृत बच्चों की उम्र नौ और 14 वर्ष बताई जा रही है। इस हमले में दो शैक्षणिक संस्थानों सहित 15 इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। सुमी शहर रूस से केवल 40 किमी दूर स्थित है। गौरतलब है कि यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के 1000 दिन पूरे हो चुके हैं।

अमेरिका ने रूस के अंदर हमले की दी अनुमति

इस बीच, एक बड़ी खबर यह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेनी अधिकारियों के आग्रह पर रूस के अंदर हमला करने की अनुमति दे दी है। अब यूक्रेन अमेरिका की लंबी दूरी की मिसाइलों का इस्तेमाल रूस के खिलाफ़ कर सकेगा। माना जा रहा है कि यह कदम उत्तर कोरिया के सैनिकों के यूक्रेन के खिलाफ़ रूस के समर्थन में लड़ने के जवाब में उठाया गया है। यह दूसरा मौका है जब अमेरिका ने रूस के अंदर तक मार करने वाले हथियारों के इस्तेमाल की अनुमति दी है। इससे पहले, मई में खारकीव क्षेत्र में रूस की बढ़त के जवाब में अमेरिका ने कम दूरी के हथियार हिमार्स सिस्टम के इस्तेमाल की अनुमति दी थी।

ज़ेलेंस्की का बयान: मिसाइलें सब कुछ बता देंगी

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा, “आज मीडिया में इस बारे में बहुत कुछ कहा जा रहा है कि हमें संबंधित कार्रवाई के लिए अनुमति मिल गई है। मगर हमले शब्दों से नहीं किए जाते। ऐसी बातें घोषित नहीं की जातीं। मिसाइलें खुद ही सब कुछ बता देंगी।” ज़ेलेंस्की ने बताया कि रूस ने 120 मिसाइलों और 90 ड्रोन से एक साथ हमला किया। इनमें ईरान निर्मित शाहेद ड्रोन, बैलिस्टिक और विमान से लॉन्च की जाने वाली मिसाइलें शामिल थीं। यूक्रेनी सेना का दावा है कि उसने 144 लक्ष्यों को मार गिराया है।

 

Pls read:Russia: रूस बोला भारत और ब्राजील को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता मिले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *