तेहरान: ईरान के शक्तिशाली कुद्स फोर्स के प्रमुख इस्माइल कानी एक अक्टूबर को इजरायल पर 180 से अधिक बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला करने के दो दिन बाद से लापता हैं। ईरान उनसे संपर्क नहीं बना पा रहा है।
जानकारी के मुताबिक हसन नसरल्लाह की मौत के बाद वह लेबनान पहुंचे थे, लेकिन अब उनका कुछ पता नहीं है।
ईरान के दो सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि पिछले हफ्ते गुरुवार बेरूत में इजरायली एयर स्ट्राइक के बाद से इस्माइल कानी का कुछ पता नहीं है। ईरानी अधिकारी के मुताबिक वह बेरूत के दहिया इलाके में थे जहां गुरुवार को इजरायल ने हिजबुल्लाह के संभावित उत्तराधिकारी हाशिम सफीउद्दीन को स्ट्राइक में निशाना बनाया। हालांकि ईरानी अधिकारी का कहना है कि इस्माइल सफीउद्दीन से नहीं मिले थे।
बेरूत हमले में इस्माइल कानी के मारे जाने की खबरों पर इजरायल ने कोई स्पष्ट टिप्पणी नहीं की।
pls read:Iran: ईरान पहुंचा भारतीय नौसेना का बेड़ा, संयुक्त अभ्यास होगा