कराची: पाकिस्तान के कराची इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास रविवार रात एक भीषण बम धमाका हुआ। धमाके में दो चीनी नागरिकों सहित तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 17 लोग घायल हैं। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
धमाका इतना शक्तिशाली था कि शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में आवाज सुनाई पड़ी। पुलिस बम धमाके की जांच कर रही है। वीडियो में एयरपोर्ट के पास धुएं का गुबार उठता दिख रहा है।
BLA ने कहा कि यह धमाका चीनी नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया है। BLA बलूचिस्तान का अलगाववादी संगठन है जो खासकर चीनी नागरिकों और प्रोजेक्ट को निशाना बनाता है। सिर्फ़ अगस्त महीने में BLA के हमलों में 70 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। यह संगठन इससे पहले भी चीनी नागरिकों को मौत के घाट उतार चुका है और कराची में स्थित चीन के वाणिज्य दूतावास पर भी हमला कर चुका है।
धमाके के बाद कई कारों में आग लग गई। सभी घायलों को जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कॉलेज (जेपीएमसी) में भर्ती कराया गया है।
Pls read:Pakistan: बलूचिस्तान में आतंकी हमला: 23 लोगों की मौत, 10 वाहनों को लगाई आग