Delhi: मालदीव राष्ट्रपति का यू-टर्न- दिल्ली को मूल्यवान मित्र मानते हैं – The Hill News

Delhi: मालदीव राष्ट्रपति का यू-टर्न- दिल्ली को मूल्यवान मित्र मानते हैं

खबरें सुने

नई दिल्ली: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत की यात्रा पर यू-टर्न लेते हुए कहा है कि वो भारत की सुरक्षा को कमजोर करने वाला कोई काम नहीं करेंगे और वो दिल्ली को एक मूल्यवान मित्र मानते हैं।

मुइज्जू का दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया।

“इंडिया आउट” अभियान चलाने वाले मुइज्जू ने भारत पहुंचते ही कहा कि भारत के साथ उनका संबंध “सम्मान और साझा हितों पर आधारित है”। उन्होंने भारतीयों से वापस आने का आह्वान भी किया, कहा कि “भारतीय हमेशा से सकारात्मक योगदान देते हैं, हमारे देश में भारतीय पर्यटकों का स्वागत है।”

मुइज्जू ने साफ किया कि वो किसी भी तरह से भारत की सुरक्षा को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। हालांकि, उन्होंने अपनी “मालदीव प्रथम” नीति के तहत अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में विविधता लाने की भी बात कही, लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि इससे भारत के हितों को कोई नुकसान नहीं होगा।

 

pls read:Delhi: इजरायल-ईरान तनाव पर पीएम मोदी ने बुलाई सुरक्षा समिति की बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *