Uttarakhand: दीपावली से पहले देहरादून में बिजली की ‘बत्ती’ गुल ! – The Hill News

Uttarakhand: दीपावली से पहले देहरादून में बिजली की ‘बत्ती’ गुल !

खबरें सुने

देहरादून: ऊर्जा निगम ने दीपावली की तैयारियों के लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की लाइन बदलने, उपकरणों की मरम्मत और टेस्टिंग के लिए शटडाउन का शेड्यूल जारी कर दिया है।

अगले दो सप्ताह तक कई सब स्टेशन के फीडरों में रोजाना सात-सात घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। इससे संबंधित उपभोक्ताओं को दिनभर बिजली नहीं मिल सकेगी।

शटडाउन का शेड्यूल:

  • पथरीबाग सब स्टेशन: देहराखास और नारायण विहार फीडर में मरम्मत कार्य, टेस्टिंग और तार बदलने के लिए 6 से 11 अक्टूबर और 14 से 20 अक्टूबर के बीच सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। इसका असर देवऋषि एनक्लेव, आशीर्वाद एनक्लेव, वसुंधरा एनक्लेव, त्रिमूर्ति विहार, देहराखास, पटेलनगर थाना, साईंबाबा एनक्लेव, नारायण विहार, ओम सिटी, पाम सिटी, अवंतिका विहार, बहुगुणा कालोनी, आदर्श विहार कारगी कालोनी, टीएचडीसी कालोनी, विद्या विहार आदि क्षेत्रों में होगा।

  • मोहनपुर और धूलकोट सब स्टेशन: 7 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक रोजाना सात-सात घंटे बिजली आपूर्ति ठप रखी जाएगी। इसका असर झाझरा, श्यामपुर, अंबीवाला, प्रेमनगर, शिवालिक, श्यामपुर आदि क्षेत्रों के निवासियों पर होगा।

  • मसूरी नगर: माल रोड, लाइब्रेरी चौक, स्प्रिंग रोड, हुसैनगंज, हैप्पी वैली बिजलीघर से जुड़े क्षेत्र एलबीएसएनए, हैप्पी वैली, कंपनी गार्डन, कैम्पटी रोड, लंढौर बिजलीघर से संबंधित क्षेत्रों में अलग-अलग दिन शटडाउन लिया जाएगा। क्यारकुली बिजलीघर से जुड़े क्रिंक्रेग, बार्लोगंज, झड़ीपानी, भट्ठा गांव आदि में भी आपूर्ति बाधित रहेगी।

  • सहस्रधारा रोड: प्रगति विहार, केवल विहार, केवल कला, मधुर विहार, समनपुरी, ऋषिनगर, कानन कुंज, नालापानी चौक, रक्षा विहार, आदर्श विहार, विकासलोक, आजादनगर आदि क्षेत्रों में शटडाउन का असर रहेगा।

pls read:Uttarakhand: राज्य में अतिशीघ्र साइबर सिक्योरिटी टास्क फोर्स का गठन किया जाए : मुख्यमंत्री धामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *