Delhi: “IC814” वेब सीरीज में आतंकवादियों के हिंदू नामों पर बवाल, सरकार ने नेटफ्लिक्स को भेजा नोटिस – The Hill News

Delhi: “IC814” वेब सीरीज में आतंकवादियों के हिंदू नामों पर बवाल, सरकार ने नेटफ्लिक्स को भेजा नोटिस

खबरें सुने

नई दिल्ली। कंधार हाईजैक पर आधारित वेब सीरीज “IC814” विवादों में घिर गई है। फिल्म में आतंकियों के हिंदू नाम रखने पर भारी विरोध हो रहा है। इस विवाद के बाद अब केंद्र सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है। नेटफ्लिक्स पर आने वाली इस वेब सीरीज को लेकर सरकार ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को नोटिस भेजा है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने “IC814” वेब सीरीज को लेकर नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को पूछताछ के लिए बुलाया है।

आतंकियों के हिंदू नामों पर बवाल

फिल्म में आतंकियों को हिंदू नाम दिए जाने पर काफी बवाल मच गया है। भाजपा ने कहा है कि फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा ने जानबूझकर ऐसा किया है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि आतंकियों की मुस्लिम पहचान को हिंदू नामों से छिपाने की कोशिश की गई है। उन्होंने इस फिल्म के बहिष्कार की मांग की है।

भाजपा ने कहा- “यह लेफ्ट का एजेंडा है”

अमित मालवीय ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों के अपराधों को ठीक दिखाने के लिए यह लेफ्ट का एजेंडा है। यह सिनेमा की शक्ति है, जिसे कम्युनिस्ट 70 के दशक से आक्रामक तरीके से उपयोग कर रहे हैं। इससे केवल भारत के सुरक्षा तंत्र पर सवाल उठेंगे।

आतंकियों के नामों पर विवाद

जिन पांच आतंकवादियों ने प्लेन हाईजैक किया था, वे सभी मुस्लिम थे। उनके नाम इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर, सन्नी अहमद, जहूर मिस्त्री और शाकिर थे। हालाँकि, इस फिल्म में इन आतंकवादियों के नाम बदलकर भोला और शंकर रखे गए हैं। इसी पर विवाद छिड़ गया है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म के बायकॉट की मांग हो रही है।

IC-814 हाईजैक की याद दिलाती है यह घटना

बता दें कि दिसंबर 1999 में, 176 यात्रियों के साथ उड़ान भरने वाले इंडियन एयरलाइंस के प्लेन IC-814 को काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए जाना था। उड़ान भरते समय ही प्लेन को हाईजैक कर लिया गया था।

 

Pls read:Delhi: पीएम मोदी का 98 मिनट का भाषण: बांग्लादेश संकट से लेकर महिला सुरक्षा तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *