अंब (खबर): हिमाचल प्रदेश के अंब में 15 अगस्त को देहरा में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में तिरंगा फहराने को लेकर गगरेट के विधायक राकेश कालिया व मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को जान से मारने एवं स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश में बम विस्फोट करने की धमकी दी गई है।
“सिख फॉर जस्टिस” ने दी धमकी:
धमकी देने वाले ने अपने आपको “सिख फॉर जस्टिस” का प्रमुख बताया है। यह धमकी विधायक कालिया के निजी फोन पर दी गई है। विधायक को धमकी मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और प्रदेश पुलिस मुख्यालय को भी सूचित कर दिया गया है।
“देहरा को बताया खालिस्तान का इलाका”:
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 10 बजे गगरेट के विधायक राकेश कालिया के व्यक्तिगत फोन नंबर पर +447537171504 नंबर से एक धमकी भरी कॉल आई। जिसमें दूसरी तरफ से बात करने वाले शख्स ने अपने आप को “सिख फॉर जस्टिस” संस्था का प्रमुख बताया और विधायक को कहा कि “तूने व तेरे मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने अगर हमारे खालिस्तान के इलाके देहरा के डोगरा मैदान में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस मनाया या तिरंगा झंडा फहराया तो वहां पर मौजूद सभी भारतीयों को बम से उड़ा देगें।” धमकी देने वाले ने कहा कि “यह हमारा तुम भारतीयों और तुम्हारे देश के खिलाफ युद्ध का आगाज है। तुम और तुम्हारा मुख्यमंत्री इस बात को समझ ले।”
पुलिस ने मामला दर्ज किया:
धमकी मिलने पर विधायक राकेश कालिया की तरफ से पुलिस थाना अंब में शिकायत दर्ज करवाई दी गई है। एसपी ऊना राकेश सिंह का कहना है कि पुलिस ने शिकायत मिलने पर बनती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सुरक्षा व्यवस्था में बढ़ाया गया सतर्कता:
इस घटना के बाद हिमाचल प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था में सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस ने राज्य के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। विशेषकर 15 अगस्त को होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोहों की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
Pls read:Himachal: CM सुक्खू की राज्यपाल से कुलपति नियुक्ति पर हुई चर्चा