Uttarakhand: यात्री ने विमान का इमरजेंसी गेट खोला, फ्लाइट में मच हड़कंप – The Hill News

Uttarakhand: यात्री ने विमान का इमरजेंसी गेट खोला, फ्लाइट में मच हड़कंप

खबरें सुने

पंतनगर (खबर): पंतनगर से वाराणसी जाने वाले एलायंस एयर कंपनी के विमान में एक यात्री ने उड़ान भरने से पहले ही इमरजेंसी गेट खोल दिया। इस घटना से विमान में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया और फ्लाइट में देरी हुई।

आकाश केसरी ने खींचा इमरजेंसी गेट का लीवर:

मंगलवार को एलायंस एयर का 72 सीटर विमान अपने निर्धारित समय सुबह के 10:40 पर वाराणसी के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार थी। सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद क्रू मेंबर्स अंदर आ गए और फ्लाइट रनवे पर चलने के लिए तैयार थी। इस समय एयरहोस्टेस सुरक्षा चेतावनी की घोषणा कर रही थीं, तभी एक यात्री आकाश केसरी निवासी वाराणसी जो इमरजेंसी डोर के पास वाली सीट पर बैठा था, उसने इमरजेंसी डोर का लीवर खींच दिया। जिससे विमान का इमरजेंसी डोर खुल गया। यह देखते ही पास बैठे लोग घबरा गए। बगल में बैठे यात्री ने इसकी सूचना तुरंत एयर होस्टेस को दी। जिसके बाद एयर होस्टेस ने विमान में मौजूद उच्च अधिकारी को दी।

पुलिस ने की युवक से पूछताछ:

सूचना पर एयरपोर्ट अथारिटी को बुलाकर यात्री को एयरपोर्ट पर मौजूद पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद एयरपोर्ट अथारिटी इसकी सूचना पंतनगर थाना पुलिस को सौंप दी है। इस घटना के कारण फ्लाइट में करीब 15 मिनट की देरी हुई। पंतनगर थानाध्यक्ष मनोज रतूड़ी ने बताया की एयरपोर्ट पर आकाश केसरी नाम के युवक ने विमान का इमरजेंसी डोर का लीवर उड़ान भरने से पहले खींच दिया था। जिसके बाद उससे पूछताछ की गई। युवक को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

यात्री की हरकत से हुई भारी अनियंत्रितता:

यह घटना काफी गंभीर है क्योंकि यात्री की इस हरकत से विमान में भारी अनियंत्रितता पैदा हो सकती थी। यदि विमान रनवे पर चल रहा होता तो यह घटना और भी खतरनाक साबित हो सकती थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आकाश केसरी से पूछताछ की जा रही है। एयरपोर्ट अथारिटी भी इस घटना को लेकर जांच कर रही है।

 

Pls read:Uttarakhand: पिथौरागढ़ में बिंदी गांव के बीचों-बीच भूस्खलन, खतरे में आए 10 परिवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *