Himachal: चंबा में पहाड़ी से गिरे पत्थर, चाची-भतीजा मौत के शिकार – The Hill News

Himachal: चंबा में पहाड़ी से गिरे पत्थर, चाची-भतीजा मौत के शिकार

खबरें सुने

साहो: चंबा के साहो में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जिसमें एक चाची और उसका भतीजा पहाड़ी से गिरने वाले पत्थरों की चपेट में आकर मौत के शिकार हो गए।

मृतकों में 26 वर्षीय अर्पणा, पत्नी प्यारो, गांव ओथल और उसका भतीजा नौ वर्षीय अक्षय, पुत्र चुन्नी लाल, दोनों ग्राम पंचायत प्रौथा के गांव ओथल, तहसील व जिला चंबा के रहने वाले थे। अर्पणा की पीठ पर बंधा तीन वर्षीय बच्चा तरूण, पुत्र प्यारो बाल-बाल बचा, उसे हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज कर आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

घटना सुबह करीब पौने नौ बजे हुई। बरसात के मौसम में भूस्खलन व पत्थर गिरने के खतरे को देखते हुए ओथल गांव की अर्पणा अपने तीन वर्षीय बेटे को पीठ पर बांध कर अपने नौ वर्षीय भतीजे का हाथ पकड़ कर स्कूल छोड़ने जा रही थी।

तीन साल के मासूम की बची जान

इस दौरान रास्ते में डिवरू (धुला सपड़) नामक स्थान पर पहुंचने पर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिर कर उन दोनों के ऊपर आ लगे। इस हादसे में चाची व भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अर्पणा की पीठ पर बंधा तीन साल का मासूम बाल-बाल बचा और उसे हल्की चोटें आई हैं। घटना देख वहां से जा रहे लोगों के अलावा ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। लेकिन पत्थर की चपेट में आने से अर्पणा व उसके भतीजे अक्षय की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि तीन वर्षीय बच्चे को चोटें आई थी। लोगों ने बच्चे को उठा कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने घटना स्थल का लिया जायजा

उधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। उन्होंने घटना स्थल का जायजा लेने के साथ ही वहां पर मौजूद लोगों से भी घटना को लेकर जानकारी हासिल की। उसके बाद चिकित्सक की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

पुलिस व चिकित्सकों की टीम ने दोनों शवों का मौके पर ही पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव स्वजनों को सौंप दिए हैं। उधर सुबह के समय साहो क्षेत्र में हुई इस दर्दनाक घटना ने सब को झकझोर कर के रख दिया है। इस ह्रदय विदारक घटना के बारे में सुनने पर हर आंख नम है। साहो के डिवरू नामक स्थान पर पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण चाची-भतीजे की मौत हो गई है। चाची अपने भतीजे का हाथ पकड़ कर उसे स्कूल छोड़ने जा रही थी। इस दौरान मार्ग में पहाड़ी से पत्थर गिरने व उसकी चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई है। जबकि पीठ पर बांधे तीन साल के नौनिहाल को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज का जांच की जा रही है।
-अभिषेक यादव, पुलिस अधीक्षक चंबा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *