लक्सर, 31 जुलाई
उत्तर प्रदेश के बागपत से हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे कांवड़ियों से भरी डीसीएम और एक पिकअप वाहन की लक्सर के निकट आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक कांवड़िये की मौत हो गई, जबकि दस लोग घायल हो गए।
Highlights:
- 
बागपत से हरिद्वार जा रही डीसीएम और पिकअप की लक्सर के निकट टक्कर 
- 
डीसीएम में सवार एक कांवड़िये की मौत, दस घायल 
- 
दो घायलों की हालत गंभीर, उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया 
Details:
- 
दुर्घटना लक्सर के निकट पीपली गांव के पास हुई। 
- 
डीसीएम में सवार सौरभ, पंकज, अंकित, हरिओम सहित 25 लोग गंगाजल लेने जा रहे थे। 
- 
टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीसीएम का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। 
- 
डीसीएम चालक रजनीश कुमार सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 
- 
घायलों को लक्सर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
- 
गंभीर रूप से घायल सौरभ की कनखल के अस्पताल में मौत हो गई। 
- 
पंकज और अंकित की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। 
pls read:uttarakhand: मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में शिवभक्त कांवड़ियों के चरण धोकर किया स्वागत