हरिद्वार, [29july2024] : कांवड़ यात्रा अपने तीसरे चरण में प्रवेश कर चुकी है और हरिद्वार में पुलिस के सामने चुनौतियां भी बढ़ती जा रही हैं। अभी तक डेढ़ करोड़ से ज़्यादा कांवड़िए हरिद्वार पहुंचकर गंगाजल भर चुके हैं। सोमवार को कांगड़ा घाट पर स्नान के दौरान चार कांवड़िए नदी के तेज बहाव में बह गए।
घटना की सूचना पर मौजूद एसडीआरएफ टीम और जल पुलिस तुरंत हरकत में आईं। टीम ने डग्गी और तैराकी की मदद से नदी में उतरकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जल पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग डेढ़ सौ मीटर तक पीछा करते हुए चारों कांवड़ियों को सकुशल बचा लिया।
विवाद की घटना:
इसके अलावा, सेक्टर- 6 में बड़ी सब्जी मंडी चौराहे पर कांवड़ियों और दुकानदार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने समझा-बुझाकर विवाद को शांत कर कांवड़ियों को उनके गंतव्य को रवाना किया। जिससे मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।
चुनौतियां:
कांवड़ यात्रा के तीसरे चरण में जैसे-जैसे कांवड़ियों की संख्या बढ़ रही है, पुलिस के लिए सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना और यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है।
Pls read:Uttarakhand: हिमालयी राज्यों के लिए विशिष्ट नीति की वकालत- सीएम धामी