ऋषिकेश, 17 जुलाई – कांवड़ यात्रा 2024 के दौरान ऋषिकेश में पार्किंग शुल्क को लेकर एक विवाद में चार कांवड़ियों ने पार्किंग कर्मी पर हमला कर दिया। इस घटना में एक कर्मी को धारदार हथियार से गंभीर चोटें आई हैं।
शनिवार की शाम मुनिकीरेती पार्किंग में चार कांवड़ियों ने पार्किंग शुल्क चुकाने से इंकार कर दिया और कर्मियों से बहस करने लगे। विवाद बढ़ने पर उन्होंने कर्मियों पर हमला कर दिया और एक कर्मी के सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया।
मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि पार्किंग कर्मी राहुल गुप्ता ने तहरीर दी, जिसमें उन्होंने घटना का विवरण बताया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की।
रविवार सुबह पुलिस ने आरोपितों को माचिस फैक्ट्री (खारास्रोत) के समीप गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से धारदार तलवार भी बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान महंत सौरभ गिरी नागा बाबा (40) निवासी गढ़ी ब्राह्मण थाना सदर सोनीपत हरियाणा, दिव्य उर्फ दीपू (19), रजत (19) व अरुण (18) के रूप में हुई है। सभी चार सोनीपत हरियाणा के रहने वाले हैं।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वाहन को भी अपने कब्जे में ले लिया है।