शिमला। हिमाचल प्रदेश में 6 सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने शेष तीन टिकटों में से दो फाइनल कर दिए हैं। अब पेच धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के लिए फंसा है। कांग्रेस ने भाजपा के बागियों के बजाए अपने कार्यकर्ताओं को टिकट दिया। लाहौल स्पीति से भाजपा बागी रामलाल मारकंडा की जगह अनुराधा राणा को प्रत्याशी घोषित किया। वहीं, धर्मशाला में भी भाजपा बागी राकेश चौधरी की कांग्रेस में वापसी और टिकट मिलने पर भी संशय गहरा गया है। कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू भी इस बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के चलते ही नई दिल्ली गए हैं। प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए अब एक माह से कम समय रह गया है।
सात मई से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। बता दें कि भाजपा नेताओं को कांग्रेस में शामिल करने को लेकर स्थानीय स्तर पर विरोध हो रहा है। पार्टी के स्थानीय नेता बाहरी दल से लाए हुए नेता की जगह अपने ही सक्रिय नेता पर दांव खेलने का दबाव बना रहे हैं। इसी के चलते पार्टी हाईकमान ने मारकंडा को लाहौल-स्पीति से टिकट नहीं दिया है। धर्मशाला से नगर निगम के पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी या विजय इंद्रकरण भी टिकट की दौड़ में हैं।
यह पढ़ेंःHimachal: हाईकोर्ट ने 15 माननीयों के खिलाफ आपराधिक मामले वापस लेने को दी अनुमति, सीएम सुक्खू को राहत