रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पाडली गुर्जर गांव में एक प्राथमिक स्कूल के हेडमास्टर पर जानलेवा हमला हुआ है। आरोप है कि कुछ लोगों ने लाठी–डंडों से हमला करने के साथ ही उन पर तमंचे से फायर भी किया, लेकिन गोली मिस हो गई जिससे उनकी जान बच गई। हमलावर हेडमास्टर से 5 हजार रुपये और सोने की चेन लूटकर फरार हो गए।
क्या है पूरा मामला?
-
प्रतिबंधित मांस का विरोध बना वजह: पीडित हेडमास्टर फरमान अली ने बताया कि उनके घर के सामने रफीक उर्फ रफी नाम का व्यक्ति प्रतिबंधित मांस बेचता है। इसका उन्होंने कई बार विरोध किया था, जिससे रफीक उनसे रंजिश रखता था।
-
स्कूल जाते समय घात लगाकर किया हमला: 23 अप्रैल की सुबह जब फरमान अली स्कूल जा रहे थे, तभी रफीक और उसके साथियों ने पाडली गुर्जर और पनियाला गांव के बीच घात लगाकर उन पर हमला कर दिया।
-
लाठी–डंडों से पीटा, तमंचे से फायर किया: आरोपियों ने फरमान अली को लाठी–डंडों से पीटा और उनकी बाइक में तोड़फोड़ की। इसके बाद सलमान नाम के आरोपी ने उनकी कनपटी पर तमंचा लगाकर फायर कर दिया, लेकिन गोली मिस हो गई।
-
लूटपाट कर भागे आरोपी: फरमान अली के शोर मचाने पर आरोपी उनकी जेब से 5 हजार रुपये और सोने की चेन लूटकर भाग गए। जल्दबाजी में अपनी बाइक मौके पर ही छोड़ गए।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, आरोपी फरार
पुलिस ने फरमान अली की तहरीर पर रफीक उर्फ रफी, शफीक उर्फ छोटा, सिराज, सलमान, नदीम और कैफी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
PLs read:Uttarakhand: उत्तराखंड में जंगल की आग बेकाबू, 24 घंटे में 54 घटनाएं