देहरादून, उत्तराखंड – देहरादून के रायपुर रोड स्थित चूना भट्टा इलाके में सोमवार शाम एक कबाड़ बाजार के गद्दों के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया और पास के एक फर्नीचर की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। दमकल कर्मियों ने लगभग पाँच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गद्दों के गोदाम में लगी आग
आग सोमवार शाम लगभग 4 बजे इरशाद नाम के व्यक्ति के गद्दों के गोदाम में लगी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
देरी से पहुँची दमकल और बढ़ती आग
क्षेत्र के दुकानदारों ने आग लगने की सूचना दी, लेकिन दमकल की गाड़ियों को मौके पर पहुँचने में लगभग एक घंटे का समय लग गया। इस दौरान आग ने विकराल रूप ले लिया और धुएँ के गुबार के साथ ऊँची लपटें उठने लगीं। एहतियात के तौर पर आस–पास के घरों को खाली करा लिया गया।
पाँच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू
देहरादून दमकल विभाग की छह गाड़ियों के साथ ओएनजीसी और डीआरडीओ की दमकल टीमों ने भी आग बुझाने में मदद की। उन्हें आग पर काबू पाने में लगभग पाँच घंटे का समय लगा।
नुकसान और जाँच
आग में गोदाम और उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। साथ ही, पास की फर्नीचर की दुकान को भी नुकसान पहुँचा है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
पुलिस आग लगने के कारणों की जाँच कर रही है।
Pls read:Uttarakhand : अनुकृति के बाद क्या ससुर हरक की भी होगी भाजपा में एंट्री?