लंदन (नवंबर 6, 2023): ब्रिटेन की संसद ने विवादित रवांडा निर्वासन विधेयक को पारित कर दिया है। इस विधेयक के तहत अवैध रूप से ब्रिटेन में प्रवेश करने वाले शरणार्थियों को रवांडा भेजा जाएगा। विधेयक के पारित होने के दौरान संसद में काफी हंगामा भी हुआ।
प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने जानकारी दी कि अगले 10 से 12 हफ्तों के भीतर अवैध शरणार्थियों के पहले जत्थे को रवांडा भेजने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए ब्रिटेन सरकार ने कमर्शियल चार्टर विमानों को बुक किया है। गौरतलब है कि सुनक ने प्रधानमंत्री बनने से पहले ही रवांडा नीति लागू करने का वादा किया था।
पिछले कुछ वर्षों में इंग्लिश चैनल पार करके हजारों शरणार्थी रवांडा से ब्रिटेन पहुँच चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल जनवरी से मार्च के बीच 4600 से ज़्यादा लोग इंग्लिश चैनल पार करके ब्रिटेन पहुँचे हैं।
ब्रिटेन और रवांडा के बीच अप्रैल 2022 में शरणार्थी नीति पर एक समझौता हुआ था। इस समझौते के तहत ब्रिटेन ने रवांडा को 12 करोड़ पाउंड की आर्थिक सहायता प्रदान की थी। इस धनराशि का उपयोग रवांडा में रहने वाले लोगों के लिए आवास और रोजगार की व्यवस्था करने के लिए किया जाना था।
PLs read:US: अमेरिका के हस्ताक्षेप के बाद ईरान पर आग बबूला इजरायल के नरम पड़े तेवर