गलोड़। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को गलोड़ में कहा कि कुर्सी के लिए किसी भी भ्रष्टाचारी से समझौता नहीं करुंगा। भाजपा ने लोकतंत्र को खत्म करने के लिए जो साजिश रची है, उसे वह कभी पूरा होने नहीं देंगे। अपनी गारंटी को दोहराते हुए सीएम ने कहा कि 18 साल की सभी बहनों को चुनाव खत्म होते ही अप्रैल माह से इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना के 1500 रुपये मिलने शुरू हो जाएंगे। राज्य के खजाने को 20 प्रतिशत का सुधार करने में हम कामयाब हुए हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के छह विद्रोही विधायक जो भाजपा में शामिल उनको हिमाचल की जनता गद्दार करार दे रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी के दुख दर्द को समझता हूं। आम आदमी के अनुसार नियम और कानूनों में संशोधन किया ताकि हिमाचल का आम जनमानस और अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति भी खुद को असहज महसूस न करे। 22 हजार आपदा प्रभावित लोगों के लिए नियमों में बदलाव किया और राजस्व कानून में भी बदलाव किया। अभी तक एक लाख लोगों के इंतकाल मात्र कुछ माह में ही हो गए और लोगों ने राहत की सांस ली।
यह पढ़ेंःWeather Update: मौसम विभाग ने हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट किया जारी