नई दिल्ली। आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 16 से 18 अप्रैल की बीच बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। 15 अप्रैल को बादल छाए रहेंगे और बारिश/बूंदाबांदी होने की संभावना है। इसके अलावा 16 अप्रैल से 18 अप्रैल तक तेज सतही हवा चलने का अनुमान है।
आईएमडी के मुताबिक उत्तराखंड में आने वाले तीन दिन पर्वतीय इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार और अल्मोड़ा जनपदों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
कुछ इलाकोंं में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती हैं। वहीं, चार हजार मीटर से अधिक ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी होने की संभावना है।
शिमला मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में 13 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों चंबा, कांगड़ा, मंडी कुल्लू व शिमला में चालीस किलोमीटर से आंधी चलने और भारी ओलावृष्टि के कारण फलों और खड़ी फसलों को नुकसान का आरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं सोलन व सिरमौर को छोड़ बाकी स्थानों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है
यह पढ़ेंःUttarakhand: ऋषिकेश गंगोत्री हाइवे पर पलटी बस, कई यात्री घायल