खटीमा। दो कारों में जबरदस्त टक्कर में एक महिला की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। एक कार नेपाल से किच्छा आ रही और दूसरी सितारगंज से नानकमत्ता की ओर जा रही थी।
खटीमा हाईवे पर खकरा पुल के पास बोलेरो और आल्टो कार में शुक्रवार को टक्कर हो गईं। हादसा इतना भयानक था कि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक कार में बिज्टी चौराहा निवासी स्वीटी (26) पत्नी राजू उर्फ राजकुमार गंगवार, पांच वर्षीय पुत्र राजकुमार सवार थे।
इसके साथ ही कार में पलक, करंजा कला जौनपुर यूपी निवासी व हाल निवासी मीना बाजार प्रतीक सिंह पुत्र राजनाथ सिंह व कार में सवार जावा सोनार पत्नी जय सोनार निवासी गौरीगंगा कलाली, नेपाल सवार थे। इस हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गए।
आस-पास मौजूद लोगों की मदद से घायलों को उपजिला चिकित्सालय ने जाया गया। जहां स्वीटी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि बोलेरो में 12 से अधिक सवारियां थीं । जिन्हें किच्छा से ट्रेन पकड़कर सूरत के लिए रवाना होना था।
यह पढ़ेंःUttarakhand: पीएम मोदी की 11 अप्रैल को आईडीपीएल मैदान में जनसभा, सीएम धामी ने किया भूमि पूजन