प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 11 अप्रैल को ऋषिकेश के आईडीपीएल मैदान में होने वाली चुनावी जनसभा को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर मंच का भूमि पूजन किया।
प्रधानमंत्री मोदी की रैली 11 अप्रैल को ऋषिकेश में होने वाली रैली के लिए पार्टी की तैयारियां जोरों-शोरों पर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण पर भूमि पूजन किया। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूद रहे। सीएम धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब भी पीएम मोदी उत्तराखंड आते हैं तो यह उत्तराखंड के लोगों के लिए एक त्योहार की तरह होता है। यहां की जनता में जोश है। लोग पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट करेंगे। सीएम धामी ने बताया लगभग 15,000 लोग हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं। पार्टी का कुनबा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है।
यह पढ़ेंःUttarakhand: मौसम था खराब तो सीएम धामी ने फोन से गंगोलीहाट की जनता को किया संबोधित