देहरादून। प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज भी ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। बुधवार को पहाड़ में कई स्थानों में बारिश हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र ने आज प्रदेश के तीन जिलों में बारिश की संभावना जताई है। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में आज बारिश होने की संभावना है। बता दें कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज थोड़ा बिगड़ा रहेगा। जहां एक ओर पर्वतीय इलाकों में बारिश की संभावना है तो वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की भी संभावना है।
यह पढ़ेंःUttarakhand: बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड की जांच को एसआईटी हुई गठित