यरुशलम। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि हमास अगर बंधकों को रिहा करने पर सहमत होता है तो इजरायल आगामी रमजान के दौरान गाजा में हमास के विरुद्ध लड़ाई रोकने के लिए तैयार हो जाएगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोमवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि संघर्ष विराम समझौता अगले सप्ताह तक लागू हो सकता है। हालांकि बाइडन की टिप्पणियों पर इजरायल ने अभी कोई टिप्पणी नहीं की है। वहीं हमास के अधिकारी अहमद अब्देल-हादी ने संकेत दिया कि समझौते के बारे में कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी है।
उन्होंने कहा, हम अपनी किसी भी मांग को नहीं छोड़ने वाले। अभी समझौता नहीं हुआ है। समझौते को लेकर कतर में मंगलवार को भी बातचीत चल रही है। वार्ता में कतर, मिस्त्र और अमेरिका मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे हैं। मिस्त्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि संघर्ष विराम समझौते के मसौदे में 300 फलस्तीनी कैदियों के बदले में 40 बंधकों की रिहाई शामिल है – जिनमें ज्यादातर महिलाएं, नाबालिग और बुजुर्ग लोग शामिल हैं।
यह पढ़ेंःUS: हमास से बंधकों को छुड़ाना हमारी प्राथमिकता- राष्ट्रपति बाइडन