
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के संदेशखाली में शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने महिलाओं के यौन शोषण और जबरन जमीन हड़पने के आरोपी टीएमसी नेताओं की संपत्तियों में आग लगा दी। लाठियों से लैस होकर प्रदर्शनकारियों ने संदेशखाली के बेलमाजुर इलाके में एक मछली पकड़ने के यार्ड के पास छप्परों में आग लगा दी। टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उनके भाई सिराज को लेकर क्षेत्र में खासी रोष है।
प्रदर्शनकारी ने कहा, “पुलिस ने सालों तक कुछ नहीं किया है। यही कारण है कि हम अपनी जमीन और सम्मान वापस पाने के लिए सब कुछ कर रहे हैं।” घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की।

इसके अलावा, कई और इलाकों में लोग टीएमसी नेताओं के खिलाफ सड़क पर उतर आए। वहीं, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम संदेशखाली के दौरे पर जाएगी, जहां वह जमीनी हालात का निरीक्षण करेगी। इसके अलावा, प्रदेश भाजपा की महिला शाखा का एक दल भी संदेशखाली के दौरे पर जाएगा तथा पीड़ितों से बातचीत करेगा।
यह पढ़ेंःSC: संदेशखाली घटना पर लोकसभा की संसदीय आचार समिति पर सुप्रीम कोर्ट की रोक