Pakistan: पाकिस्तान की अगली गठबंधन सरकार के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ नहीं बल्कि भाई शहबाज होंगे – The Hill News

Pakistan: पाकिस्तान की अगली गठबंधन सरकार के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ नहीं बल्कि भाई शहबाज होंगे

खबरें सुने

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में शहबाज शरीफ की अगुवाई में अगली गठबंधन सरकार बन सकती है। प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन से  बहुमत के आंकड़े को पार करने की संभावना है। इसके साथ ही चुनाव में मिले खंडित जनादेश के बाद सरकार के भविष्य को लेकर लगायी जा रही अटकलें खत्म हो जाएंगी।

एक आश्चर्यजनक कदम में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने मंगलवार रात पार्टी सुप्रीमो और तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बजाय शहबाज को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया। शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के आसिफ अली जरदारी, मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) के खालिद मकबूल सिद्दीकी ने मंगलवार रात को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कैद (पीएमएल-क्यू) के शुजात हुसैन के आवास पर मुलाकात की और सरकार गठन पर सहमति जतायी। शरीफ ने बैठक में उपस्थित अन्य नेताओं का आभार जताते हुए कहा, ‘‘आज हम देश को यह बताने के लिए एकजुट हुए हैं कि हमने खंडित जनादेश स्वीकार कर लिया है। मैं जरदारी और बिलावल (भुट्टो) का आभारी हूं कि उन्होंने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) का समर्थन करने का फैसला किया है।’’

 

यह पढ़ेंःPakistan: पाकिस्तान आंतकी हाफिज सईद को भारत को सौंपे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *