शिमला। हिमाचल से राज्यसभा सीट के लिए कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता और अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी को उम्मीदवार नियुक्त किया गया है। वह आज शिमला में नामांकन दाखिल करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खरगे ने चार राज्यों के उम्मीदवारों की मंगलवार को घोषणा की है, जिसमें राजस्थान से सोनिया गांधी, बिहरा से डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, महाराष्ट्र से चंद्रकांत हंडोरे और हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस नेता व अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी का नाम घोषित किया है।
राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है। इनकी छंटनी 16 फरवरी को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 फरवरी, मतदान की तिथि मंगलवार 27 फरवरी और इसी दिन रिजल्ट आएंगे। विधानसभा परिसर में मतदान का समय सुबह 9 से शाम 4 बजे तक रहेगा। परिणाम देर शाम को घोषित होगा।
यह पढ़ेंःHImachal: हिमाचल आयुष विभाग में 120 पदों पर भर्ती आवेदन आमंत्रित