देहरादून। हल्द्वानी हिंसा को लेकर धामी सरकार ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी कर दिये हैं। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में भड़की हिंसा में पांच लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हैं। पुलिस वाले बड़ी संख्या में जख्मी हुए हैं।
जांच की जिम्मेदारी कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को दी गई है। रावत जांच कर 15 दिन में रिपोर्ट सरकार को सौंपेगे। एसएसपी नैनीताल पीएन मीना का कहना है कि पुलिस ने 19 नामजद और 5000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनकी गिरफ्तारी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। इसके साथ ही उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।
यह पढ़ेंःUttarakhand: सीएम धामी ने चयनित 104 अभ्यर्थियों को दिये नियुक्ति पत्र