देहरादून। एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी से शराब के नशे में दुष्कर्म और बुरी तरह से पीटा भी। पीड़िता की मां की तहरीर पर रायपुर थाना पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। रायपुर की रहने वाली एक महिला ने बुधवार को पुलिस को तहरीर में बताया कि वह अपने तीन बच्चों व पति के साथ किराये के मकान में रहती है। उसका पति प्रतिदिन शराब पीकर घर आता है और उन्हें पीटता है। मंगलवार रात करीब 12 बजे आरोपित ने शराब पी और बच्चों को पीटना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद माहौल शांत हुआ तो महिला व उसकी बड़ी बेटी एक साथ सो गए, जबकि 16 साल की बेटी छोटे भाई के साथ दूसरे पलंग पर सो गई, जबकि पति सोने के लिए दूसरे कमरे में चला गया।
आधी रात में आरोपित कमरे में आया और 16 साल की बेटी को अपने कमरे में लेजाकर दुष्कर्म कर डाला। आरोपित ने बेटी के शरीर पर कई जगह काटा भी। बेटी ने जब शोर मचाया तो वह और उसके दोनों बच्चे भी उठ गए।
शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उसने पुलिस को सूचना देनी चाही तो आरोपित ने सभी को पीटा। उन्होंने बताया कि आरोपित पहले भी बेटी के साथ दुष्कर्म कर चुका है, लेकिन बदनामी के चलते उसने घटना के बारे में किसी को नहीं बताया। रायपुर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता के बयान दर्ज किए गए हैं।