
देहरादून। राम लला का प्राण प्रतिष्छा से पूर्व उत्तराखंड परिवहन निगम ने अयोध्या के लिए देहरादून से सीधी बस सेवा शुरू कर दी है। मंगलवार को दून आइएसबीटी से अयोध्या के लिए नियमित बस रवाना होगा। बस देहरादून से सुबह साढ़े 11 बजे चलेगी व अगले दिन सुबह पांच बजे अयोध्या पहुंचेगी।

यह बस अयोध्या से दोपहर तीन बजे चलेगी व अगले दिन सुबह आठ बजे देहरादून पहुंचेगी। अभी साधारण बस सेवा शुरू की है, लेकिन निकट भविष्य में वोल्वो भी शुरू हो सकती है। परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि देहरादून से संचालित बस हरिद्वार, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ, अवध, बाराबंकी होकर अयोध्या पहुंचेगी। इस बस का देहरादून से अयोध्या तक का किराया 1095 रुपये प्रति यात्री निर्धारित किया गया है। यह बस एक तरफ 754 किमी की दूरी तय करेगी। यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत बस पर दो चालक नियुक्त किए गए हैं।
यह पढ़ेंःUttarakhand: झांजरा में क्लोरीन गैस सिलेंडर में रिसाव, स्थानीय लोगों को किया रेस्क्यू