Japan: जापान में नए साल में आए भूकंप से 8 की मौत, कई मकान तबाह – The Hill News

Japan: जापान में नए साल में आए भूकंप से 8 की मौत, कई मकान तबाह

खबरें सुने

नई दिल्ली। नया साल पर जापान में आए भूकंप में आठ लोगों की मौत हो गई है। भूकंप से कई मकान ढह गए हैं, जबकि सड़कें धंसी है। समुद्र तटी क्षेत्र में सुनामी भी आई है। शाम चार बजे के बाद 4 से अधिक की तीव्रता वाले 21 भूकंपीय झटके लगे। इनमें से एक झटका 7.6 का था। इस भीषण भूकंप के बाद समुद्र में ऊंची लहरें उठने लगी और सड़कों पर भी दरार पड़ गए। सुनामी की एक मीटर तक ऊंची लहरें अभी भी उठ रही हैं। प्रभावित क्षेत्र के लोग काफी दहशत में हैं। तस्वीरों में तबाही का मंजर साफ-साफ नजर आ रहे।
24 घंटे में 155 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसमें 7.6 की तीव्रता वाला भूकंप सबसे खतरनाक साबित हुआ। जगह-जगह इस भीषण भूकंप के कारण सड़कों पर दरार पड़ चुके हैं। यहां तक कि भूकंप के कारण रनवे में दरार आने के बाद एक स्थानीय हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है।

 

यह पढ़ेंःChina: चीन बोला-हमारी कंपिनयों से भेदभाव न करे भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *