Himachal: अनुराग ठाकुर की शिलान्यास और उद्घाटन पट्टिकाओं के तोड़ने के प्रकरण में सीएम सुक्खू ने दिये एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश – The Hill News

Himachal: अनुराग ठाकुर की शिलान्यास और उद्घाटन पट्टिकाओं के तोड़ने के प्रकरण में सीएम सुक्खू ने दिये एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश

खबरें सुने

शिमला। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के ससंदीय क्षेत्र में उनकी शिलान्यास और उद्घाटन पट्टिकाओं के तोड़ने के मामले में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सख्त रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एफआईआर दर्ज करने का निर्देश जारी किया है। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने और क्षतिग्रस्त पट्टिकाओं को पुनः स्थापित करने का निर्देश दिया है।

बता दें कि दो दिन पहले हमीरपुर जिले के तरोपका में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की शिलान्यास पट्टिका शरारती तत्वों ने तोड़ दी थी। इससे पहले इसी जिले के भोरंज व बिलासपुर भी ऐसे मामले सामने आए थे। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार इस प्रकार के मामलों से सख्ती से निपटेगी। शिलान्यास व उद्घाटन पट्टिकाएं तोड़ने की कई घटनाएं विभिन्न स्थानों से सामने आई थी। यही कारण है कि शिलान्यास और उद्घाटन पट्टिकाएं तोड़ने को लेकर सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है।   जयराम सरकार के समय भी इस तरह की शिकायतें की जा रही थीं। यही नहीं ऐसे मामले पूर्व की सरकारों में भी उठते रहे हैं। विधानसभा सत्र के दौरान भी इसे लेकर दोनों पक्षों की तरफ से मामले उठाए गए हैं।

 

यह पढ़ेंःHimachal: शिमला हाईकोर्ट ने डीपीजी हिमाचल और एसपी कांगड़ा को हटाने के दिए आदेश

One thought on “Himachal: अनुराग ठाकुर की शिलान्यास और उद्घाटन पट्टिकाओं के तोड़ने के प्रकरण में सीएम सुक्खू ने दिये एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *