शिमला। हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों और बर्फबारी के बीच क्रिसमस और नए साल के सेलिब्रेशन के लिए पर्य़टकों का सैलाब आ गया है। शिमला और मनाली में सबसे अधिक आमद है। इससे हिमाचल में भारी जाम जैसी स्थिति देखने को मिली है और पुलिस के हाथ पांव फूल गए है। अटल टनल, रोहतांग पर लंबी-लंबी कतारों में सैकड़ों पर्यटक फंसे रहे क्योंकि एक ही दिन में वहां 28,210 वाहनो से पर्यटक पहुंचे। इतनी बढ़ी संख्या में वाहनों के आने से कई किलोमीटर का घंटों जाम लगा रहा।
वहीं, आने वाले दिनों में पर्यटकों की आमद और बढ़ने की संभावना है। 30 और 31 दिसंबर को पहाड़ों पर बर्फबारी होने और मैदानी इलाकों में बारिश होने से पर्यटकों की संख्या और बढ़ेगी। 1 से 6 जनवरी तक मनाली कार्निवल होने से भी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। शिमला पुलिस ने सोमवार शाम एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि पिछले 72 घंटों में शिमला में 55,345 वाहन आए। पर्यटकों की बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को भी पुख्ता किया जा रहा है। इसके लिए ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है।
यह पढ़ेंःHimachal: सीएम सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम को कहा- चलो दो मिलकर पीएम मोदी से मिलने चलते हैं