
हरिद्वार। एक दर्दनाक हादसे में कलियर क्षेत्र में खनन से भरे डंपर ने एक साइकिल सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत पर गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा।
हादसा सोमवार सुबह का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक साइकिल सवार भगवानपुर-इमलीखेड़ा मार्ग से भगवानपुर की तरफ जा रहा था। जैसे ही युवक रहमतपुर गांव के सामने पहुंचा सामने से आ रहे खनन से भरे डंपर ने युवक को कुचल दिया। राहगीरों ने हादसा होता देख शोर मचाया। शोर सुन डंपर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

हादसे के बाद मौके पर ही भीड़ एकत्रित हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मृतक युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार कलियर प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह ने बताया कि युवक की शिनाख्त कराई जा रही है। इसके साथ ही आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।