मंडी। करसोग के चरखडी में देर रात एक कार 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी और धूं-धूं कर जल गई। हादसे में चालक की मौत हो गई। दरअसल, गाड़ी नंबर एच पी 31 c 1682 युवक प्रेसी से चरखडी अपने घर वापिस आ रहा था लेकिन चरखडी पहुंचने से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर ही युवक काल का ग्रास बन गया। युवक घर का इकलौता चिराग था।
युवक की पहचान ख़ूबराम पुत्र टेकचन्द उम्र लगभग 33 वर्ष गाँव चरखडी उपतहसील निहरी उपमण्डल सुन्दर नगर के रूप में हुई है। हादसा इतना भयानक था कि कार के गिरते ही कार में आग लग गई। कार पूरी तरह जलकर नष्ट हो गयी । युवक घर का इकलौता चिराग था अपने पीछे एक बेटा व बेटी छोड़ गया है । अभी बच्चों ने ठीक तरह से चलना भी नही सीखा की बच्चों के सिर से पिता का साया ही उठ गया ।
यह पढ़ेंःHimachal: हिमाचल सरकार ने अगले एक साल में 500 मेगावट सौर ऊर्जा का लक्ष्य किया तय