देहरादून। उत्तराखंड में 23 दिसंबर के बाद मौसम करवट ले सकता है। मौसम विभाग के अनुसार क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फवारी होगी, जिससे प्रदेश में शीत लहर का प्रकोप बढ़ेगा।
इन दिनों उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन पहाड़ से लेकर मैदान तक सुबह-शाम कड़ाके की ठंड सता रही है। लगातार बढ़ रही सर्दी के कारण जनजीवन प्रभावित है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले दो दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। पहाड़ों में पाला और मैदानी क्षेत्रों में कोहरा परेशानी बढ़ा सकता है। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण आगामी 23 दिसंबर से मौसम का मिजाज बदल सकता है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में बूंदाबांदी के आसार है। इससे तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी।
यह पढ़ेंःUttarakhand: हाईकोर्ट ने खारिज की अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य़ की जमानत याचिका