देहरादून। उत्तराखंड परिवहन निगम के अनुबंधित ढाबे पर यात्रियों से लूट-खसोट की घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़ा संज्ञान लिया है।
बीते गुरुवार को ताजा मामला कोटद्वार-दिल्ली मार्ग पर सामने आया था, जब कोटद्वार से दिल्ली जा रही परिवहन निगम की बस बिजनौर स्थित अनुबंधित मोहम्मद सादिक के ग्रीन हाईवे ढाबे पर रुकी। यहां यात्रियों को एक परांठे का मूल्य 50 रुपये बताया गया, लेकिन वसूले गए 150 रुपये। कोटद्वार निवासी मनोज कुमार भी इस बस में सवार थे और उनसे दो परांठे के 300 रुपये लिए गए।
मनोज कुमार ने दिल्ली पहुंचकर इस संबंध में परिवहन निगम के मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता को मोबाइल पर शिकायत भेजी थी। इसका संज्ञान सीधे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिया और परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डा. आनंद श्रीवास्तव को तत्काल ढाबे का अनुबंध समाप्त करने के निर्देश दिए। निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने तत्काल आदेश जारी कर ढाबे का अनुबंध समाप्त कर दिया।
अनुबंधित ढाबा संचालक की लूट-खसोट का विरोध करने के बजाए ढाबा संचालक का साथ देने वाले कोटद्वार डिपो की बस के चालक व परिचालक पर भी परिवहन निगम कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। मंडल प्रबंधक ने कोटद्वार डिपो के सहायक महाप्रबंधक को दोनों कर्मचारियों के विरुद्ध रिपोर्ट देने को कहा है।
Pls read:Uttarakhand: रायवाला के पास कार गिरी पुल के नीचे, सभी घायल एम्स में उपचाराधीन