देहरादून। हरिद्वार से देहरादून की तरफ आ रही कार रायवाला के पास हादसे का शिकार हो गई। हादसा सोमवार देर रात का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक हरिद्वार की ओर से आ रही कार अनियंत्रित होकर रायवाला में वैदिक नगर के पास सुसवा नदी के पुल से टकरा गई। डिवाइडर से टकराते हुए कार पुल से नीचे जा गिरी। हादसे के दौरान कार में पांच लोग सवार थे। कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया। जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है।
यह पढ़ेंःUttarakhand: पाकिस्तान से हेमकुंड आए श्रद्धालुओं की बस गोविंदघाट के पास हुई हादसे का शिकार