पड़ोसी देश पाकिस्तान के कराची से आए श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार हो गई। गोविंदघाट के पास वाहन ढलान होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे हैवी बिजली लाइन की तारों के साथ लटक गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है। थानाध्यक्ष ने विद्युत विभाग से सम्पर्क कर बिजली की लाइन को बंद करवाया। जिसके बाद बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे के दौरान वाहन में 15 महिला, पुरुष और बच्चे सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बता दें बीते सात अक्तूबर को पाकिस्तान के कराची से तीर्थयात्रियों का 65 सदस्यीय जत्था हेमकुंड साहिब यात्रा में मत्था टेकने के लिए पंहुचा था। हेमकुंड साहिब में मत्था टेकने के बाद सभी श्रद्धालु रविवार को गोविंदघाट पहुंचे। यात्रा पर आए जत्थे में शिक्षक व व्यवसायी शामिल थे। हेमकुंड साहिब के कपाट 11 अक्टूबर को बंद होने जा रहे हैं। जिसके बाद अगले साल यात्रा शुरू होगी। इस से पहले हेमकुंड साहिब धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
Pls read:Uttarakhand: मसूरी में एक कार गिरी खाई में, महिला की मौत, तीन घायल