शिमला : विश्व धरोहर शिमला-कालका रेल ट्रैक इस सप्ताह से शुरू हो जाएगी। अभी कालका से तारादेवी तक रेलगाड़ी चल रही है। शिमला के बालूगंज के समीप भूस्खलन से क्षतिग्रस्त ट्रैक पर लोहे का पुल बनाकर दोबारा पटरी बिछा दी गई है। रविवार को इसका सफल ट्रायल किया गया। अब रेलवे इस ट्रैक पर चार या पांच अक्टूबर से नियमित रेल सेवा शुरू कर देगा। इस पुल को रिकार्ड समय में तैयार किया गया है। रेलवे के इंजीनियर लगातार इसके कामकाज को देख रहे थे।
14 अगस्त को भूस्खलन के कारण 60 मीटर ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया था। पटरी हवा में लटक गई थी और नीचे खाई बन गई थी। 27 सितंबर को तारादेवी तक रेलगाड़ी चलाई थी। अब इसे शिमला तक चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। 20 करोड़ रुपये खर्च हुए 60 मीटर लंबा लोहे का पुल बनाने पर करीब 20 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। पूरा लोहे का ढांचा ही बनाया गया है।
यह पढ़ेंःHimachal: मनाली लेह मार्ग पर हिमपात का क्रम जारी, प्रशासन की एडवाइजरी मौसम देखकर करें सफर