ऋषिकेश। शुक्रवार को ऋषिकेश में पुलिस ने जिस अवैध कसीनो का भंड़ाफोड़ किया था, वह ऋषिकेश के चर्चित मिर्गी रोग विशेषज्ञ आरके गुप्ता के नीरज फारेस्ट रिजार्ट स्थित वेलनेस सेंटर में चल रहा था।। इस मामले में पुलिस ने पांच महिलाओं के समेत पुलिस ने 37 को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही पांच लाख से ज्यादा का कैश, 3,993 कसीनो चिप्स, 37 मोबाइल फोन, छह शराब की बोतलें भी बरामद की हैं।
इस मामले में पौड़ी के लक्ष्मणझूला थाने मेंरिजार्ट मालिक आरके गुप्ता के साथ ही प्रबंधक साहिल ग्रोवर, फ्रंट ऑफिस मैनेजर राहुल गुप्ता और दिल्ली के विशाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पकड़े गए लोगों में हरिद्वार, दिल्ली और उत्तरप्रदेश के बिजनौर के निवासी लोग शामिल हैं। एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि यहां जुआ खिलवाए जाने के अलावा बेसमेंट में शराब भी परोसी जा रही थी। इस पूरे मामले में कैसिनो से जुआ खेलते हुए ऋषिकेश कोतवाली में तैनात सिपाही विनीत को भी गिरफ्तार किया गया है। अन्य लोगों की तरह सिपाही के खिलाफ भी संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें मौके से 12 लग्जरी कार भी बरामद हुई है। जिन्हें सीज कर दिया गया है।
यह पढ़ेंःUttarakhand: गाड़ी चलाते समय फोन पर बात करने पर फोन भी हो सकता है सीज