हल्द्वानी। शुक्रवार देर रात पुलिस ने हल्द्वानी के एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक महिला उसके एक ग्राहक और एक दलाल समेत होटल के दो स्टाफ को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही होटल का मालिक मौके से फरार हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम द्वारा हल्द्वानी के कई होटलों में छापेमारी की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस ने होटल गायत्री में चल रहे वेश्यावृत्ति के धंधे का भंडाफोड़ किया है। वेश्यावृत्ति में लिप्त दो ग्राहक व एक महिला एवं दो होटल कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही होटल को सीज कर दिया गया है। इसके साथ ही होटल के लाइसेंस निरस्त्रीकरण की कार्रवाई की जा रही है।
Pls read:Uttarakhand: उत्तरकाशी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का व्यापारी कर रहे विरोध, बाजार बंद