Uttarakhand: उत्तरकाशी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का व्यापारी कर रहे विरोध, बाजार बंद – The Hill News

Uttarakhand: उत्तरकाशी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का व्यापारी कर रहे विरोध, बाजार बंद

खबरें सुने

उत्तरकाशी। शहर में व्यापारिक प्रतिष्ठानों में अवैध निर्माण तोड़े जाने पर व्यापारियों में रोष है। इसके विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद किए हैं। बता दें कि उत्तरकाशी जिले के अलग-अलग बाजार तोड़े जा रहे हैं। उत्तरकाशी में हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही गतिमान है। अतिक्रमण को रेडमार्क कर उत्तरकाशी जनपद के अलग-अलग बाजार तोड़े जा रहे हैं। वहीं बिना मानक के अतिक्रमण हटाने में हो रही अनियमिताओं के विरोध में अब व्यापारी लामबंद होने लगे हैं। उत्तरकाशी में शुक्रवार को जिले के चोरंगीखाल एवं धौन्तरी बाजार के सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने को लेकर सरकार को उनका पक्ष भी सुनना चाहिए। ललेकिन प्रदेश सरकार भी उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। जब सरकार झुग्गी झोपड़ियां और मलिन बस्तियों को बचाने के लिए अध्यादेश ला सकती है तो क्या उनके पक्ष सुनने के लिए अध्यादेश नहीं ला सकती।

व्यापारियों का कहना है कि इनके द्वारा वास्तविक अतिक्रमण को चिन्हित नहीं किया गया है। बल्कि उनके द्वारा तो उस अतिक्रमण को नजर अंदाज ही कर दिया गया। जबकि बाजार में 15 मीटर और अन्य जगहों पर 18 मीटर के दायरे में ऊपर की तरफ का मुआवजा ऑल वेदर सड़क निर्माण के समय राष्ट्रीय राजमार्ग बड़कोट के द्वारा दिया गया।

 

यह पढ़ेंःUttarakhand: सीएम धामी ने इन्वेस्टर समिट का लोगो किया लांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *