रुड़की। इकबालपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ जाने की वजह से बाइक सवार पति-पत्नी व उनकी ढाई साल की बच्ची की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक, भगवानपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर जमालपुर गांव निवासी सोनू अपनी पत्नी नजमा और दो बेटियों के साथ देवबंद के राजू पुर गांव से वापस घर आ रहा था। इस दौरान माधुरी ईंट भट्ठे के पास ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर सोनू नजमा और उसकी ढाई साल की बेटी नमरा की मौत हो गई है। पुलिस ने तीनों शव को अस्पताल में भेज दिया है।
यह पढ़ेंःUttarakhand: उच्च शिक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को सीएम धामी ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र